गाजा में इजराइली हमलों में 82 लोगों की मौत |

गाजा में इजराइली हमलों में 82 लोगों की मौत

गाजा में इजराइली हमलों में 82 लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 05:03 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 5:03 pm IST

दीर अल-बला (गाजा पट्टी), 16 मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे के समापन पर शुक्रवार को इजराइल द्वारा किए गए हमलों में गाजा में कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 66 शव इंडोनेशियन अस्पताल लाए गए, जबकि 16 शव नासेर अस्पताल ले जाए गए।

दीर अल-बला के बाहरी इलाकों और खान यूनिस शहर में बृहस्पतिवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक हमले किये गये।

ट्रंप के खाड़ी देशों के दौरे के समापन पर ये हमले किये गए हैं। हालांकि ट्रंप ने इजराइल का दौरा नहीं किया।

लोगों को उम्मीद थी कि उनके दौरे से युद्धविराम या मानवीय सहायता के रास्ते खुल सकते हैं। गाजा में इजराइल की नाकेबंदी का अब तीसरा महीना है।

एपी

देवेंद्र सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)