9/11 Terrorist Attack Anniversary: दुनिया के सबसे बड़े आतंकी हमले को पूरे हुए 22 साल, जाने क्या हुआ था ऐसा की एक झटके में मारे गये 3 हजार लोग
9-11 Terrorist Attack Anniversary
नई दिल्ली: अमेरिका समेत पूरी दुनिया आज हुए सबसे आतंकी हमले की 22वीं बरसी मना रहा है। (9/11 Terrorist Attack Anniversary) आज ही के दिन सन 2001 में 19 आतंकवादियों ने अमरीका के साथ पूरी दुनिया को दहला कर रख दिया था उन्होंने चार यात्री विमानों को मिसाइल की तरफ इस्तेमाल कर उन्हें ट्विन टॉवर और पेंटागन के यूएस सुरक्षा मुख्यालय में क्रेश करा दिया था। आधिकारिक तौर पर इस हमले में अपहृत विमानों में सवार यात्री, आम लोग, सुरक्षाकर्मी, फायर फाइटर्स और खुद आतंकियों को मिला कर करीब तीन हजार लोगो की मौत हुई थी। इस पूरे घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि दुर्दांत आतंकी ओसामा बिन लादेन था।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
यहाँ हुई थी सबसे ज्यादा मौतें
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर सात बिल्डिंग्स का एक कॉम्प्लेक्स था जिसमें से ज्यादातर ऑफिस और कमर्शियल प्रयोग के लिए थीं। वर्ष 1970 की शुरुआत में इन बिल्डिंग्स का काम पूरा हुआ और वर्ष 1973 में इसे खोला गया। 1,300 फीट की ऊंचाई वाली ये इमारतें अमेरिका की शान बन गई थीं। इन्हें दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग माना जाता था।

पहले भी हुआ था हमला
वर्ष 1993 में आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के अंडरग्राउंड गैराज में एक ट्रक बम प्लांट किया था। जोरदार ब्लास्ट में सात मंजिलों को नुकसान पहुंचा था। उस समय छह लोगों की मौत हुई और करीब 1,000 लोग घायल हो गए थे। लेकिन दोनों टॉवर्स को कुछ नहीं हुआ था। एफबीआई ने बाद में हमले में शामिल सात आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
जिस जगह पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर था उस जगह पर एक नेशनल सितंबर 11 मेमोरियल और म्यूजियम बनाया गया है। इसके अलावा एक 1,776 फीट ऊंचा एक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर भी मौजूद है। कुछ और बिल्डिंग्स भी जल्द ही इस जगह पर होंगी। पेंटागन में भी एक मेमोरियल बनाया गया और इस मेमोरियल के अंदर उन पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई है जो हमले में मारे गए थे। वहीं पेंसिलवेनिया में भी एक मेमोरियल मौजूद है।


Facebook



