यूक्रेन के 90 ड्रोन ने पुतिन के स्थायी आवास पर हमला करने का प्रयास किया: रूस

यूक्रेन के 90 ड्रोन ने पुतिन के स्थायी आवास पर हमला करने का प्रयास किया: रूस

यूक्रेन के 90 ड्रोन ने पुतिन के स्थायी आवास पर हमला करने का प्रयास किया: रूस
Modified Date: December 29, 2025 / 10:58 pm IST
Published Date: December 29, 2025 10:58 pm IST

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 29 दिसंबर (भाषा) रूस ने सोमवार को दावा किया कि लंबी दूरी के 91 यूक्रेनी ड्रोन ने मॉस्को के उत्तर में नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्थायी आवास पर हमला करने का प्रयास किया।

विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक टेलीविजन बयान में कहा कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को हुए ड्रोन हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि ड्रोन को मार गिराया गया था। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि रूस उचित समय पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

 ⁠

लावरोव ने यूक्रेनी हमलों को कीव और उसके सहयोगियों द्वारा शांति वार्ता को विफल करने का प्रयास बताया।

उन्होंने कहा कि मॉस्को यूक्रेन के साथ शांति वार्ता पर अपना रुख बदलेगा, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी।

रूसी टीवी चैनलों के अनुसार राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘क्रेमलिन’ के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा, ‘पुतिन ने सोमवार को फोन कॉल के दौरान ट्रंप को राष्ट्रपति आवास पर हुए हमले के बारे में बताया। राष्ट्रपति ट्रंप स्तब्ध थे।’

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में