गाजा पर इजराइल हमलों में 93 फलस्तीनी मारे गए: स्वास्थ्य अधिकारी

गाजा पर इजराइल हमलों में 93 फलस्तीनी मारे गए: स्वास्थ्य अधिकारी

गाजा पर इजराइल हमलों में 93 फलस्तीनी मारे गए: स्वास्थ्य अधिकारी
Modified Date: July 16, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: July 16, 2025 12:11 am IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 15 जुलाई (एपी) गाजा पट्टी पर मंगलवार को इजराइली हमलों में 90 से अधिक फलस्तीनी मारे गए, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय अस्पतालों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शिफा अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी शाती शरणार्थी शिविर में हुए एक हमले में फलस्तीनी विधायिका के हमास सदस्य की मौत हो गई, साथ ही उसी इमारत में शरण लिए हुए एक पुरुष, एक महिला और उनके छह बच्चे भी मारे गए। हताहतों को इसी अस्पताल में लाया गया था।

शिफा अस्पताल के अनुसार, सोमवार शाम गाजा शहर के तेल अल-हवा ज़िले में एक घर पर हुए हमले में एक परिवार के 19 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।

 ⁠

इसी जिले में विस्थापित लोगों के लिए बने एक शिविर पर हमले में एक पुरुष, एक महिला तथा उनके दो बच्चों की मौत हो गई।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार दोपहर एक दैनिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में इजराइली हमलों में मारे गए 93 लोगों के शव गाजा के अस्पतालों में लाए गए हैं। इसके साथ ही 278 घायल भी अस्पतालों में लाये गए हैं।

इस हमले पर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

एपी यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में