नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 94 लोगों की मौत, 50 घायल: पुलिस

नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 94 लोगों की मौत, 50 घायल: पुलिस

नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 94 लोगों की मौत, 50 घायल: पुलिस
Modified Date: October 16, 2024 / 03:08 pm IST
Published Date: October 16, 2024 3:08 pm IST

अबुजा (नाइजीरिया),16 अक्टूबर (एपी) नाइजीरिया में एक पेट्रोल टैंकर के पलट जाने और उसमें विस्फोट होने से 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा 50 अन्य घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब दर्जनों लोग ईंधन लेने के लिए वाहन की ओर दौड़े थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता लॉन एडम ने बताया कि यह विस्फोट मध्य रात्रि के बाद जिगावा राज्य में हुआ, जब टैंकर चालक ने विश्वविद्यालय के निकट राजमार्ग पर वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया।

एडम ने कहा, “जब विस्फोट हुआ, तब निवासी पलटे हुए टैंकर से ईंधन निकाल रहे थे। विस्फोट के बाद टैंकर में भीषण आग लग गई और 94 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।”

 ⁠

एपी प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में