अमेरिका में आव्रजकों पर कार्रवाई के विरुद्ध ट्रंप के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे

अमेरिका में आव्रजकों पर कार्रवाई के विरुद्ध ट्रंप के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे

अमेरिका में आव्रजकों पर कार्रवाई के विरुद्ध ट्रंप के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे
Modified Date: June 15, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: June 15, 2025 3:01 pm IST

फिलाडेल्फिया (अमेरिका), 15 जून (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में शनिवार को पूरे अमेरिका में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों, पार्कों और चौकों पर एकत्र हुए। उन्होंने शहरों और छोटे कस्बों में मार्च निकाला तथा लोकतंत्र व आप्रवासी अधिकारों की रक्षा के समर्थन के साथ ही सत्ता-विरोधी नारे लगाए।

“नो किंग्स” नामक इन विरोध प्रदर्शनों के आयोजकों ने कहा कि सैंकड़ों जगहों पर लाखों लोगों ने विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों के बीच छिट-पुट झड़प की खबरें आईं। हालांकि लॉस एंजिलिस में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

 ⁠

पोर्टलैंड में भी अधिकारियों ने अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

इसके अलावा यूटा के साल्ट लेक सिटी में पुलिस एक मार्च के दौरान हुई गोलीबारी की जांच कर रही है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।

पुलिस प्रमुख ब्रायन रेड के अनुसार, इस घटना के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

रेड ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि गोलीबारी राजनीति से प्रेरित थी या नहीं और इसमें शामिल लोग एक-दूसरे को जानते थे या नहीं।

उन्होंने बताया कि हमलावर मार्च कर रहे हजारों लोगों के समूह के साथ-साथ चल रहा था।

न्यूयॉर्क, डेनवर, शिकागो, ऑस्टिन और लॉस एंजिलिस में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध मार्च में हिस्सा लिया। अटलांटा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। ‘सिएटल टाइम्स’ की खबर के अनुसार, सिएटल के अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि शहर की सबसे बड़ी रैली में 70,000 से अधिक लोग शामिल हुए।

एपी

जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में