नई दिल्लीः शराब के नशे में आदमी क्या कुछ नहीं कर जाता। कोई नशे में खूब अंग्रेजी बोलता है तो कोई अपनी भाषा ही भूल जाता है। कई बार लोग हंसी के पात्र बन जाते है। एक शराबी की ऐसी ही हरकत सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। एक शख्स शराब के नशे में खुद का पता भूल गया। जी हां, शराब के नशे में खुद का पता भूल गया। इतना ही नहीं युवक पुलिस के साथ खुद को खोजता रहा।
read more : 3 साल में हर तरह के प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी राजधानी, बाहर शिफ्ट होगें करीब 1700 गोदाम : नितिन गडकरी
दरअसल, टर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बर्सा के इनगोल शहर का रहने वाला बेहान मुटलू अपने दोस्तों के साथ जंगल में जमकर जाम छलकाई। इसके बाद युवक को बहुत ज्यादा नशा हो गया और जंगल में भटक गया। देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने पुलिस के पास पहुंची।
read more : PHQ से लौटने के बाद पूर्व TI का निधन, TI से DSP लिस्ट में था नाम, फिर भी नहीं हुआ था प्रमोशन
इसके बाद पुलिस जब जंगल में युवक के पास पहुंचा तो पूछताछ की लेकिन उन्होने अपना नाम गलत बता दिया। इसके बाद युवक भी पुलिस के साथ खुद की तलाश करने लगा। कुछ देर बाद जब नशा कम हुआ तो युवक ने पुलिस को खुद का नाम बताया। फिर पुलिस उनकों परिजनों को सौंप दिया।