A person who forgot his name while intoxicated, kept searching for himself with the police

शराब के नशे में शख्स ने भूला अपना नाम, पुलिस के साथ करता रहा खुद की तलाश, जानें कैसे पता लगा

A person who forgot his name while intoxicated, kept searching for himself with the police

शराब के नशे में शख्स ने भूला अपना नाम, पुलिस के साथ करता रहा खुद की तलाश, जानें कैसे पता लगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 30, 2021 6:29 pm IST

नई दिल्लीः शराब के नशे में आदमी क्या कुछ नहीं कर जाता। कोई नशे में खूब अंग्रेजी बोलता है तो कोई अपनी भाषा ही भूल जाता है। कई बार लोग हंसी के पात्र बन जाते है। एक शराबी की ऐसी ही हरकत सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। एक शख्स शराब के नशे में खुद का पता भूल गया। जी हां, शराब के नशे में खुद का पता भूल गया। इतना ही नहीं युवक पुलिस के साथ खुद को खोजता रहा।

read more : 3 साल में हर तरह के प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी राजधानी, बाहर ​शिफ्ट होगें करीब 1700 गोदाम : नितिन गडकरी

दरअसल, टर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बर्सा के इनगोल शहर का रहने वाला बेहान मुटलू अपने दोस्तों के साथ जंगल में जमकर जाम छलकाई। इसके बाद युवक को बहुत ज्यादा नशा हो गया और जंगल में भटक गया। देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने पुलिस के पास पहुंची।

read more : PHQ से लौटने के बाद पूर्व TI का निधन, TI से DSP लिस्ट में था नाम, फिर भी नहीं हुआ था प्रमोशन

इसके बाद पुलिस जब जंगल में युवक के पास पहुंचा तो पूछताछ की लेकिन उन्होने अपना नाम गलत बता दिया। इसके बाद युवक भी पुलिस के साथ खुद की तलाश करने लगा। कुछ देर बाद जब नशा कम हुआ तो युवक ने पुलिस को खुद का नाम बताया। फिर पुलिस उनकों परिजनों को सौंप दिया।

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।