Lady Police Officer Viral Video: पॉडकॉस्ट के बीच आया थाना-इंचार्ज का फोन.. सीट छोड़कर भागी महिला पुलिस ऑफिसर, जानें क्या है पूरा माजरा

Shaharbano Naqvi Podcast Viral Video: पॉडकास्ट छोड़ने से पहले महिला अफसर ने फोन पर कहा, “मुझे फोन आ रहा है। थाने के एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) का फोन आ रहा है। ठीक है, जी- खुर्रम जी, आप कहाँ हैं?

Lady Police Officer Viral Video: पॉडकॉस्ट के बीच आया थाना-इंचार्ज का फोन.. सीट छोड़कर भागी महिला पुलिस ऑफिसर, जानें क्या है पूरा माजरा

Shaharbano Naqvi Podcast Viral Video || Image- Social Media File

Modified Date: December 29, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: December 29, 2025 11:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • पॉडकास्ट छोड़कर हत्या जांच में गईं एसपी
  • वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
  • यूजर्स ने बताया पूरा ड्रामा

Shaharbano Naqvi Podcast Viral Video: लाहौर: इन दिनों एक पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल महिला अफसर का एक पॉडकास्ट छोड़कर अचानक एक “हत्या के मामले” की जाँच में शामिल होने का वीडियो वायरल हो रहा है। एआरवाई न्यूज़ के मुताबिक यह महिला अधिकारी लाहौर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) शहरबानो नकवी है।

फ़ोन आने से हड़बड़ा गई महिला अफसर

वीडियो में नक़वी इंटरव्यू के बीच में फोन पर बात करते हुए और सेट से दूर जाते हुए दिखाई दे रही है। वह लगभग एक घंटे बाद लौटती हैं और कहती हैं कि उन्होंने ब्रेक के दौरान एक हत्या के मामले में जाना पड़ा था।

Shaharbano Naqvi Podcast Viral Video: इस पॉडकास्ट छोड़ने से पहले महिला अफसर ने फोन पर कहा, “मुझे फोन आ रहा है। थाने के एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) का फोन आ रहा है। ठीक है, जी- खुर्रम जी, आप कहाँ हैं? क्या आपने उस आदमी को पकड़ लिया? बहुत बढ़िया।” हालाँकि यह महिला अधिकारी अब ‘एक्स’ यूजर्स के द्वारा जमकर ट्रोल हो रही है। कई यूजर्स का मानना है कि, यह पूरा पॉडकॉस्ट एक ड्रामा था। आप भी देखें वीडियो

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown