बड़ा हादसा: हेलीकॉप्टर में भड़की आग, अनियंत्रित होकर हुआ क्रैश, दो लोगों की मौत
Helicopter crashes near Dallas in US, two people killed : एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई
रोवलेट (अमेरिका)। अमेरिका में डलास के निकट एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, जिसके कारण उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी ने R-इंफ्रा और रिलायंस पावर से दिया इस्तीफा, हटे निदेशक के पद से
रोवलेट के टेक्सास 66 पर एक वाणिज्यिक पट्टी में एक खाली स्थान पर शुक्रवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: वीडियो कॉल के दौरान कपड़े उतारकर रईसजादों को ऐसे फंसातीं है हसिनाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रोवलेट पुलिस के अधिकारी क्रूज हर्नांडेज ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर के पीछे लगा पंखा बीच हवा में टूट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और उसमें आग लग गई। संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस हादसे संबंधी जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें: सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, 2 घंटे तक चली बैठक में 5 मुद्दों पर बनी सहमति

Facebook



