वीडियो कॉल के दौरान कपड़े उतारकर रईसजादों को ऐसे फंसातीं है हसिनाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मध्यप्रदेश के जबलपुर में हनी ट्रैप रैकेट में शामिल युवती के स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवती और मोहित डुडेजा नाम का वो युवक दिख रहा है। जिस पर उसने गोरखपुर थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई गई है।
जबलपुरः मध्यप्रदेश के जबलपुर में हनी ट्रैप रैकेट में शामिल युवती के स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवती और मोहित डुडेजा नाम का वो युवक दिख रहा है। जिस पर उसने गोरखपुर थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई गई है। वीडियो एक दूसरी युवती ने हिडन कैमरे से बनाया है। जिसके पास युवक और युवती रेप केस दर्ज होने के बाद बातचीत के लिए पहुंचे थे। रेप केस दर्ज करवाने वाली युवती इस वीडियो मे हंसती मुस्कुराती दिख रही है। जो इस दौरान कानून की धाराएं गिनाकर उसमें होने वाली सज़ा की बात बता रही है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
युवती और 3 वकीलों के कथित हनी ट्रैप गिरोह के शिकार लोगों ने जबलपुर एसपी को भी ये वीडियो दिया है और युवती पर झूठी FIR दर्ज करवाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। जबलपुर एसपी इस मामले की जांच के आदेश दे चुके हैं और इस वीडियो को भी जांच के दायरे में लेने की बात कह रहे हैं।
Read more : इस जनपद पंचायत अध्यक्ष को गंवानी पड़ी कुर्सी, पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव
आपको बता दें कि हाल ही में इस युवती ने जबलपुर के बेकरी व्यवसायी के बेटे मोहित डुडेजा के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर आरोपी युवक ने 15 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। जांच में पता चला है कि ये युवती बीते कुछ सालों में कानपुर समेत अलग-अलग शहरों के 4 रईस कारोबारियों के खिलाफ भी रेप की शिकायत दर्ज करवा चुकी है।

Facebook



