सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, 2 घंटे तक चली बैठक में 5 मुद्दों पर बनी सहमति

सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात : Delegation of Sarva Adivasi Samaj met CM Bhupesh Baghel

सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, 2 घंटे तक चली बैठक में 5 मुद्दों पर बनी सहमति
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: March 25, 2022 11:36 pm IST

रायपुरः सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर 11 मुद्दों पर चर्चा की। 2 घंटे से ज्यादा देर तक चली इस बैठक में 5 मुद्दों पर सहमति बनी। बचे हुए मुद्दों पर सीएम ने प्रतिनिधि मंडल से जल्द समाधान की बात कही है। बै

Read more :  मिशन-23, एजेंडा तय.. काम शुरू! खैरागढ़ उपचुनाव के बहाने बजा 2023 का बिगुल? 

ठक के बाद सर्व आदिवासी समाज के नेता सरजू टेकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर हम संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि CM ने चर्चा के दौरान कहा कि सिलगेर मामले की जांच रिपोर्ट जल्द जाएगी। सारकेगुड़ा और एडसमेटा मामला कानूनी प्रक्रिया में है। पेसा कानून की ड्राफ्टिंग रिपोर्ट CM को मिली है।

 ⁠

Read more :  खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सीएम भूपेश बघेल सहित 27 दिग्गजों का नाम शामिल 

इसी तरह कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 14 पंचायतों को आरक्षित करने के मुद्दे पर सीएम ने तुरंत जांच कराने की बात कही है। सरजू टेकाम ने बताया कि कई आदिवासी क्षेत्रों में ग्राम सभा की बगैर सहमति के परियोजनाएं चल रही हैं, इसी तरह बस्तर क्षेत्र में पुलिस कैंप खोले जाने के मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री से आज हुई चर्चा को हम आंदोलन कर रहे लोगों को बताएंगे और हमारी पूरी कोशिश होगी इस पर सहमति बने।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।