Cannes Film Festival 2025: यौन शोषण के आरोपी अभिनेता के ‘कान फिल्म महोत्सव’ में शामिल होने पर रोक, तीन महिलाओं ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप

Cannes Film Festival: ‘मी टू’ अभियान के दौर में संभवत: यह पहली बार है, जब यौन शोषण की आरोपी किसी फिल्मी हस्ती को कान फिल्म महोत्सव में शिरकत करने से रोकने का फैसला किया गया है।

Cannes Film Festival 2025: यौन शोषण के आरोपी अभिनेता के ‘कान फिल्म महोत्सव’ में शामिल होने पर रोक, तीन महिलाओं ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप

MP Crime News/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 15, 2025 / 09:05 pm IST
Published Date: May 15, 2025 8:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तीन महिलाओं ने 2018, 2019 और 2020 में उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया
  • फ्रांसीसी अभिनेता थियो नवारो-मुस्सी के पुरस्कारों की दौड़ में शामिल फिल्म ‘केस 137’

कान (फ्रांस): Cannes Film Festival 2025, कान फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने यौन शोषण के आरोपों से जूझ रहे फ्रांसीसी अभिनेता थियो नवारो-मुस्सी के पुरस्कारों की दौड़ में शामिल फिल्म ‘केस 137’ के प्रदर्शन में शामिल होने पर रोक लगा दी है। ‘मी टू’ अभियान के दौर में संभवत: यह पहली बार है, जब यौन शोषण की आरोपी किसी फिल्मी हस्ती को कान फिल्म महोत्सव में शिरकत करने से रोकने का फैसला किया गया है।

महोत्सव के निदेशक थिएरी फ्रेमॉक्स ने फ्रांसीसी पत्रिका ‘टेलीरामा’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि नवारो-मुस्सी को बृहस्पतिवार रात कान में ‘केस 137’ के रेड कार्पेट प्रीमियर में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। नवारो-मुस्सी ने इस फिल्म में सहायक भूमिका निभाई है।

read more: Kangana Ranaut: पीएम मोदी और ट्रंप को लेकर कंगना रनौत ने कर दिया ऐसा पोस्ट, जेपी नड्डा को खुद करना पड़ा फोन, जानिए क्या है पूरा मामला? 

 ⁠

तीन महिलाओं ने 2018, 2019 और 2020 में उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया

‘टेलीरामा’ की खबर के मुताबिक, नवारो-मुस्सी के साथ रिश्ते में रह चुकी तीन महिलाओं ने 2018, 2019 और 2020 में उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। खबर के अनुसार, सबूतों के अभाव में मामला पिछले महीने रद्द कर दिया गया था, लेकिन तीनों महिलाएं फैसले को चुनौती देने की तैयारी कर रही हैं।

Cannes Film Festival 2025 फ्रेमॉक्स ने ‘टेलीरामा’ से कहा, “चूंकि, अपील दायर की गई है, इसलिए जांच अब भी जारी है और मामला रद्द नहीं हुआ है।” उन्होंने कहा, “जब कोई अंतिम कानूनी निर्णय हो जाता है, तो स्थिति बदल जाती है।” नवारो-मुस्सी के प्रतिनिधियों ने फिलहाल इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अभिनेता के वकील मैरियन पॉजेट-गैग्लियार्डी ने ‘टेलीरामा’ से कहा, “मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिससे पता चले कि कोई कार्यवाही चल रही है। मेरी जानकारी के अनुसार, सिविल पार्टी स्टेटस वाली यह संभावित शिकायत कानूनी रूप से दायर नहीं की गई है।” कान फिल्म महोत्सव के आयोजकों को अतीत में यौन शोषण की आरोपी फिल्मी हस्तियों को आयोजन में शामिल होने की इजाजत देने के लिए आलोचनाओं को सामना करना पड़ा है।

read more: Yes Bank Share Price: Buy, Sell या Hold? जानिए निवेशकों के लिए क्या है सही कदम और टारगेट प्राइस – NSE:YESBANK, BSE:532648 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com