actress took off all her clothes in front of the camera in protest against hijab

हिजाब के विरोध में इस ऐक्ट्रेस ने कैमरे के सामने उतार दिए सारे कपड़े, पोस्ट किया स्ट्रिपिंग का वीडियो…देखें

हिजाब के खिलाफ प्रदर्शनों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करने वाली ईरानी अभिनेत्री एलनाज नोरोजी एक बार फिर इस आंदोलन में कूद पड़ी हैं। विरोध जताने के उनके इस अंदाज की हर जगह चर्चाएं हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 12, 2022/8:58 am IST

Protest In Iran Against Hijab : तेहरान : ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलन सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया में तहलका मचा रहा है, खास बात यह है कि महिलाएं इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही हैं जिन्हें दुनियाभर से तमाम हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। हिजाब के खिलाफ प्रदर्शनों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करने वाली ईरानी अभिनेत्री एलनाज नोरोजी एक बार फिर इस आंदोलन में कूद पड़ी हैं। विरोध जताने के उनके इस अंदाज की हर जगह चर्चाएं हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more:  Inflation Hike: दिवाली से पहले जनता को लगा बड़ा झटका, प्याज की कीमतों में हुई दमदार बढ़ोतरी

दरअसल, मंगलवार को एलनाज नोरोजी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह विरोध के रूप में अपने कपड़े उतारती हुई नजर आईं। वीडियो में ऐक्ट्रेस को अपना हिजाब और बुर्का उतारते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वह अपने सारे कपड़े उतार देती हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हर महिला, दुनिया में कहीं भी, इस बात की परवाह किए बगैर कि वह कहां से है, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे, जब चाहे और जहां चाहे पहन सके। किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे दूसरे कपड़े पहनने के लिए कहे।’

read more:  नहीं मिल रही नौकरी, ऊपर से कर्ज का बोझ, परेशानियों से छुटकारा पाने सुबह-सबुह जरूर करें ये काम, जानें ये उपाए

Protest In Iran Against Hijab : एलनाज नोरोजी ने आगे लिखा, ‘हर किसी का अपना अलग नजरिया और मान्यताएं होती हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लोकतंत्र का अर्थ होता है फैसला लेने की ताकत। हर महिला के पास अपने शरीर के बारे में फैसला लेने की ताकत होनी चाहिए। मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं ‘अपनी पसंद की स्वतंत्रता’ का समर्थन कर रही हूं।’ सितंबर से जारी विरोध प्रदर्शनों में इससे पहले महिलाओं को अपने बाल काटते और हिजाब जलाते भी देखा जा चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elnaaz Norouzi (@iamelnaaz)

जानें पूरा मामला?

ईरान में इस मामले की शुरुआत सितंबर में 22 साल की महसा अमीनी की गिरफ्तारी के साथ हुई थी। मॉरिलिटी पुलिस ने अमीनी को ‘हिजाब सही तरीके’ से नहीं पहनने के आरोप में हिरासत में लिया था। महसा अमीनी थाने में बेहोश हो गई थीं और फिर तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अमीनी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं की गई थी। इस घटना के बाद से ईरान के कईं शहरों, कस्बों और गांवों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए जो अब तक दिखा ई दे रहे हैं।