अफगान सरकार ने अफगानिस्तान में भारतीय मिसाइल गिरने के पाकिस्तानी दावे को गलत बताया
अफगान सरकार ने अफगानिस्तान में भारतीय मिसाइल गिरने के पाकिस्तानी दावे को गलत बताया
इस्लामाबाद, 10 मई (भाषा) काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार को पाकिस्तान के उस दावे को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि एक भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान के क्षेत्र को निशाना बनाया।
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा कि उसके यहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
हुर्रियत रेडियो के अनुसार, अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने पाकिस्तान के दावों को ‘‘झूठा’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का दावा ‘‘निराधार’’ है।
खामा प्रेस ने अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘‘अफगानिस्तान पूरी तरह सुरक्षित है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।’’
भारत ने पाकिस्तान के दावे को ‘‘झूठा’’ और ‘‘पूरी तरह हास्यास्पद’’ बताया।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत द्वारा दागी गई मिसाइलों में से एक अफगान क्षेत्र में गिरी।
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



