अफगानिस्तान : भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ में 17 लोगों की मौत
अफगानिस्तान : भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ में 17 लोगों की मौत
काबुल, एक जनवरी (एपी) अफगानिस्तान में कई इलाकों में भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ में कम से कम 17 लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, मौसम की पहली भारी बारिश और हिमपात से लंबे समय से चले आ रहे सूखे का अंत हो गया है।
अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ हम्माद ने बताया कि भीषण मौसम ने मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में भी दैनिक जीवन को बाधित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि बाढ़ ने प्रभावित जिलों में बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया है व मवेशी भी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 1,800 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिससे पहले से ही कमजोर शहरी और ग्रामीण समुदायों की स्थिति और खराब हो गई है।
हम्माद ने कहा कि एजेंसी ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए दल भेजे हैं, और लोगों की जरूरतों का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण जारी है।
एपी धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook



