अफगानिस्तान ने एफबीआई के वांछित अलकायदा नेता को मार गिराने का दावा

अफगानिस्तान ने एफबीआई के वांछित अलकायदा नेता को मार गिराने का दावा

अफगानिस्तान ने एफबीआई के वांछित अलकायदा नेता को मार गिराने का दावा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: October 25, 2020 11:17 am IST

काबुल, 25 अक्टूबर (एपी) अफगानिस्तान ने रविवार को दावा किया कि एक अभियान के दौरान उसने अलकायदा के एक शीर्ष प्रचारकर्ता को मार गिराया जो एफबीआई की अतिवांछित सूची में था। देश के पूर्वी हिस्से में इस अभियान से वहां आतंकवादी संगठन की मौजूदगी सामने आयी है।

हुसाम अब्द अल-राउफ उर्फ अबु मुहसिन अल-मासरी नामक इस अलकायदा नेता की कथित मौत सप्ताहों से जारी हिंसा के बीच हुई है। शनिवार को भी काबुल के समीप एक शिक्षा केंद्र पर आत्मघाती हमले में 24 लोगों की जान चली गयी थी। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली।

इस बीच, अफगान सरकार की तालिबान आतंकवादियों के विरूद्ध लड़ाई जारी है जबकि कतर में पहली बार दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता चल रही हैं। हिंसा और अल राउफ की कथित मौत से शांति वार्ता पर खतरा उत्पन्न हो गया है ।

 ⁠

अफगानिस्तान की नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सेक्युरिटी इंटेलीजेंस सर्विस ने ट्वीट कर उसे गजनी प्रांत में मार डालने का दावा किया । अलकायदा ने अल -राउफ की कथित मौत को तत्काल नहीं स्वीकारा है। उधर, एफबीआई, अमेरिकी सेना और नाटो की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

एपी

राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में