Afghanistan Road Accidents: दर्दनाक हादसा… दो अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत, 8 घायल
Afghanistan Road Accidents: दर्दनाक हादसा... दो अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत, 8 घायल
Sheopur Minor Missing Case/Image Credit: IBC24 File Photo
अफगानिस्तान।Afghanistan Road Accidents: फगानिस्तान के पूर्वी वर्दक प्रांत और पश्चिमी हेरात प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि शुक्रवार शाम को काबुल को दक्षिणी कंधार प्रांत से जोड़ने वाले हाईवे पर वर्दक के सैदाबाद जिले में एक कार पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी घटना हेरात प्रांत में इस्लाम क़ला हाईवे पर हुई इसी तरह की एक घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया।
Afghanistan Road Accidents: बता दें कि, इससे पहले सितंबर महीने के अंत में पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ताहिर अहरार ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया था कि प्रांत के नादिर शाह कोट जिले के बाहरी इलाके में हाईवे पर दो यात्री वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

Facebook



