अफगानिस्तान : जिस प्लेन से गिरे लोग, उसके अंदर का नजारा देख हैरान रह जाएंगे आप, सामने आई तस्वीर
इस बीच अन्य देश अपने नागरिक को वहां से निकालने में लगे हुए। इस बीच कई लोग ऐसे भी है जो तालिबानी क्रूरता से बचने के लिए देश छोड़कर भाग रहे हैं।
काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से यहां लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं। इस बीच अन्य देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने में लगे हुए। इस बीच कई लोग ऐसे भी है जो तालिबानी क्रूरता से बचने के लिए देश छोड़कर भाग रहे हैं।
Read More News: मनेंद्रगढ़ जिला बनने के बाद ही कटाउंगा दाढ़ी’ पूरा हुआ रमा भैया का संकल्प, 21 साल बाद कटाई दाढ़ी
इस बीच सोमवार को विमान से लटके तीन लोग ऊंचाई से गिरकर मर गए थे। वहीं अब इस घटना की खौफनाक तस्वीरें सामने आई है। ये तस्वीर फगानिस्तान के लोगों के हालात को बयां करती है। बता रहा है कि लोग किसी भी कीमत पर तालिबानी शासन में नहीं रह सकते।
Read More News: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी ने खोला मोर्चा, मनाने पहुंचे निगम कमिश्नर, लेकिन नहीं बनी बात
बा दें कि जिस प्लेन से तीन लोग गिरे थे अब उस प्लेन के अंदर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखकर अफगानिस्तान की विभीषिका का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। Defense One वेबसाइट की ओर से जारी वायरल तस्वीर में अमेरिकी वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टरकी अंदर की तस्वीर दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में 134 लोगों के बैठने की ही सीटें होती हैं।
Read More News: अंग्रेजों की सरजमीं पर भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया को दिलाई ऐतिहासिक जीत, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त
"The Crew Made the Decision to Go:" Inside Reach 871, A US C-17 Packed With 640 Afghans Trying to Escape the Taliban | @TaraCopp and @MarcusReports https://t.co/lf3LajxzzX pic.twitter.com/6wg82LtfRc
— Defense One (@DefenseOne) August 16, 2021
हालांकि एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान का गेट खुला। उसमें धड़ाधड़ 800 लोग भर गए। अंदर घुसे लोग किसी भी कीमत पर बाहर निकलने को तैयार नहीं था। उनका कहना था कि अफगानिस्तान में रुके तो तालिबानी उन्हें मार देंगे। वहीं कुछ ऐसे थे जो बाहर ही लटक गए। वहीं जब प्लेन ने उड़ान भरी तीन युवक गिर गए।

Facebook



