कोविड-19 टीके के वैश्विक वितरण में असमानता पर अफ्रीका के स्वास्थ्य अधिकारी ने चिंता जाहिर की

कोविड-19 टीके के वैश्विक वितरण में असमानता पर अफ्रीका के स्वास्थ्य अधिकारी ने चिंता जाहिर की

कोविड-19 टीके के वैश्विक वितरण में असमानता पर अफ्रीका के स्वास्थ्य अधिकारी ने चिंता जाहिर की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: December 10, 2020 2:22 pm IST

नैरोबी, 10 दिसंबर (एपी) अफ्रीका के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमीर देशों के लोगों को कोविड-19 का टीका मिलना और अफ्रीकी देशों का इससे वंचित रह जाना अत्यंत बुरा होगा।

अफ्रीका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के निदेशक जॉन नकेनगसोंग ने कहा कि 2021 की दूसरी तिमाही के बाद ही अफ्रीका के लोगों को कोविड-19 का टीका मिल पाएगा।

नकेनगसोंग का बयान ऐसे समय आया है जब एक तरफ अफ्रीका में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और दूसरी ओर ब्रिटेन में लोगों को टीका देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 ⁠

उन्होंने इसे एक ‘‘नैतिक मुद्दा’’ बताया और संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया कि टीके को लेकर देशों के बीच मतभेद न हो और टीके का पारदर्शी वितरण हो सके, इसके लिए एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।

नकेनगसोंग ने कहा कि केवल पश्चिमी देशों में ही टीका देने से कोविड-19 समाप्त नहीं होगा।

उन्होंने अमीर देशों द्वारा टीके की मात्रा आवश्यकता से अधिक खरीदने पर चिंता जाहिर की।

एपी यश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में