तालिबान को लगा तगड़ा झटका! पहली बार अफगानिस्तान में एक जिले पर अहमद मसूद के लड़ाकों का कब्जा

तालिबान को लगा तगड़ा झटका! पहली बार अफगानिस्तान में एक जिले पर अहमद मसूद के लड़ाकों का कब्जा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: October 5, 2022 4:34 pm IST

Ahmed Masood’s fighters captured the district : काबुल – अफगानिस्तान में अमेरिका की वापसी के बाद सत्ता में आए तालिबान को अहमद मसूद की सेना ने बड़ा झटका दिया है। पहली बार अहमद मसूद के नेतृत्व वाले विद्रोही गुट नैशनल रजिस्टेंस फ्रंट के लड़ाकुओं ने अफगानिस्तान के एक जिले पर कब्जा कर लिया है। इस जिले का नाम शकाय है और यह देश के बदख्शान प्रांत का हिस्सा है जो ताजिकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। अब इस शकाय जिले पर विद्रोहियों का पूरी तरह से कब्जा हो गया है। एनआरएफ ने तालिबान के जिला गवर्नर मावली अकरम को पकड़ने का दावा किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : प्रदेश में हुआ बड़ा हादसा! सेना का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत और एक घायल 

Ahmed Masood’s fighters captured the district : एनआरएफ ने बताया कि उसने 10 तालिबानियों को भी अपने हिरासत में ले लिया है। अफगान मीडिया के मुताबिक मसूद समर्थक विद्रोहियों ने शकाय जिले पर ठीक उस समय कब्जा किया है जब तालिबान का रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब बदख्शान प्रांत के वखान इलाके के दौरे पर था। एनआरएफ के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि हमारे पास वीडियो है जो तालिबान के शकाय जिला के गवर्नर और 10 अन्य तालिबानियों को पकड़ने की पुष्टि करता है। हम इसका वीडियो जारी कर रहे हैं।

 ⁠

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years