अजित डोभाल ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की

अजित डोभाल ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की

अजित डोभाल ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 28, 2020 4:11 pm IST

कोलंबो, 28 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों में विविधता लाने तथा इसे और आगे बढ़ाने के तरीकों को लेकर उनके साथ ‘सार्थक’ बातचीत की।

डोभाल भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच त्रिपक्षीय समुद्री वार्ता के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। उन्होंने शनिवार को श्रीलंका के रक्षा सचिव मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) कमल गुनारत्ने और मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी के साथ हुई बैठक में हिस्सा लिया। यह बैठक छह साल बाद हुयी है।

भारतीय उच्चायोग ने यहां एक ट्वीट में कहा कि एनएसए अजित डोभाल ने राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की और सार्थक चर्चा की। डोभाल ने उम्मीद जतायी कि भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राजपक्षे के मजबूत नेतृत्व में और प्रगाढ़ होंगे।

 ⁠

भाषा

अविनाश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में