सैनिक के गोली मारने से अल-जज़ीरा के पत्रकार की मौत : इजरायली सेना

सैनिक के गोली मारने से अल-जज़ीरा के पत्रकार की मौत : इजरायली सेना

  •  
  • Publish Date - September 5, 2022 / 09:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

यरुशलम, 5 सितंबर (एपी) इजराइली सेना ने सोमवार को कहा कि उसकी जांच के अनुसार, अल-ज़जीरा के एक अनुभवी पत्रकार को एक सैनिक ने गलत तरीके से गोली मार दी।

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक, सेना के शीर्ष कानूनी अधिकारी इस घटना की आपराधिक जांच शुरू नहीं करेंगे। परिणामस्वरूप न तो सैनिक और न ही उसकी कमान में किसी को सजा भुगतनी पड़ेगी।

बता दें कि मई में अधिकृत वेस्ट बैंक में इजरायली सैन्य छापेमारी की रिपोर्टिंग करते हुए को शिरीन अबू अकलेह की मौत हो गई थी।

फलस्तीनियों ने इस हत्या के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया।

गौरतलब है कि इजराइल ने पहले कहा था कि उसे उग्रवादिय‍ों ने गोली मारी होगी, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि एक सैनिक द्वारा गलती से गोली लगने के कारण उसकी मौत हुई।

पत्रकारों को एक ब्रीफिंग में, अधिकारी ने कहा कि इजरायली सैनिक के रूप में उसी क्षेत्र में फलस्तीनी बंदूकधारी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेना निर्णायक रूप से यह निर्धारित नहीं कर सकती है कि गोली किसने मारी।

हालांकि, उन्होंने कहा कि “इस बात की अधिक संभावना” है कि सैनिक ने गलती से पत्रकार को गोली मार दी है।

एपी फाल्गुनी माधव

माधव