तेल अवीव, 25 दिसंबर (एपी) फलस्तीनी निर्देशक और अभिनेता मोहम्मद बाकरी का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी है।
बाकरी ने अरबी और हिब्रू दोनों भाषाओं में विभिन्न रचनाओं के माध्यम से फलस्तीनी पहचान व संस्कृति की जटिलताओं को साझा करने का प्रयास किया।
बाकरी को मुख्य रूप से 2003 में निर्देशित वृत्तचित्र ‘जेनिन, जेनिन’ के लिए जाना जाता है। यह वृत्तचित्र दूसरे फलस्तीनी विद्रोह ‘इंतिफादा’ के दौरान 2002 में उत्तरी वेस्ट बैंक शहर में इजराइली सैन्य अभियान पर आधारित था।
फलस्तीनी निवासियों की दुर्दशा, भारी विनाश और पीड़ा को दर्शाने वाले इस वृत्तचित्र को इजराइल ने प्रतिबंधित कर दिया था।
बाकरी ने 2025 में आई फिल्म ‘ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू’ में भी अभिनय किया था। यह फिल्म फलस्तीन के एक परिवार के 76 से अधिक वर्षों के जीवन पर आधारित एक नाटकीय फिल्म है।
इस फिल्म में उनके बेटे एडम और सालेह बाकरी ने भी अभिनय किया है।
इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कारों में नामांकित किया गया था।
पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने कई ऐसी फिल्में बनाईं, जो फलस्तीनी अनुभवों के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती हैं।
उन्होंने हिब्रू भाषा में भी अभिनय किया है जिसमें तेल अवीव स्थित इजराइल के राष्ट्रीय थिएटर में भी अभिनय शामिल है।
बाकरी ने 1980 और 1990 के दशक की कई प्रसिद्ध इजराइली फिल्मों में भी काम किया था।
उन्होंने तेल अवीव विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी।
एपी जितेंद्र नरेश
नरेश