अलबामा की गवर्नर ने स्कूलों को कक्षाओं में योग कराने की अनुमति देने वाले विधेयक पर किए हस्ताक्षर
अलबामा की गवर्नर ने स्कूलों को कक्षाओं में योग कराने की अनुमति देने वाले विधेयक पर किए हस्ताक्षर
वाशिंगटन, 21 मई (भाषा) अमेरिका के अलबामा राज्य की गवर्नर के. इवे ने राज्य के स्कूलों को कक्षाओं में योग कराने की अनुमति देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, लेकिन योग करते समय ‘नमस्ते’ करने वाले आसन को करने की अनुमति नहीं होगी।
इसके साथ ही इस लोकप्रिय, सदियों पुरानी भारतीय व्यायाम प्रथा पर लगा, तीन दशक पुराना प्रतिबंध हट गया है।
राज्य शिक्षा बोर्ड ने योग के हिंदू धर्म से संबंधित होने के कारण इस पर 1993 में प्रतिबंध लगा दिया था।
अलबामा राज्य विधायिका के पब्लिक स्कूलों में योग करने की अनुमति देने वाले विधेयक को अंतिम मंजूरी देने के कुछ दिन बाद इस पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
स्थानीय मोंटगोमरी विज्ञापनदाता के अनुसार, विधेयक के तहत योग केवल ‘स्ट्रेचिंग’ और कुछ आसन तक सीमित रहेगा और इस दौरान ‘नमस्ते’ आसन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यह कई सांसदों और ईसाई समूहों की आपत्तियों को दूर करने के लिए किया गया है जिन्होंने योग के हिंदू धर्म से संबंध होने का तर्क दिया था।
यह कानून नए अकादमिक सत्र के शुरू होने से पहले, एक अगस्त से अमल में आएगा।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook



