इजराइल में सभी भारतीय सुरक्षित, स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है : भारतीय मिशन

इजराइल में सभी भारतीय सुरक्षित, स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है : भारतीय मिशन

इजराइल में सभी भारतीय सुरक्षित, स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है : भारतीय मिशन
Modified Date: June 15, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: June 15, 2025 9:40 pm IST

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, 15 जून (भाषा) ईरान के साथ संघर्ष के बीच इजराइल में सभी भारतीय सुरक्षित हैं तथा भारतीय दूतावास मौजूदा स्थिति और अपने नागरिकों की सुरक्षा पर लगातार नजर रख रहा है। भारतीय मिशन ने रविवार को यह जानकारी दी।

दूतावास के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उसने चौबीसों घंटे संचालित होने वाली एक हेल्पलाइन स्थापित की है और समुदाय के सदस्यों के साथ संपर्क बनाए हुए है।

 ⁠

भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि होने का उल्लेख करते हुए मिशन ने रविवार को जारी एक ताजा परामर्श में अपने नागरिकों को ‘‘सतर्क रहने, किसी भी अनावश्यक आवाजाही से सख्ती से बचने और इजराइली अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने’’ को कहा है।

मिशन ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘तेल अवीव में भारतीय दूतावास इजराइल में भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है, जिसमें श्रमिक, छात्र, व्यवसायी और पर्यटक समूह शामिल हैं।’’

इसने कहा, ‘‘दूतावास स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और इजराइली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है।’’

इजराइल की सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने और हवाई क्षेत्र बंद होने के मद्देनजर मिशन ने भारतीय नागरिकों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।

इजराइल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार से ईरान द्वारा इजराइल पर 270 मिसाइलें दागी गई हैं, जिसमें तीन नाबालिगों सहित 13 लोग मारे गए हैं और 390 अन्य घायल हुए हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में