America – Pakistan: आतंकवादी हमलों के बढ़ते मामलों पर अमेरिका ने जताई चिंता, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष को लगाया फोन, जानें क्या हुई बात

America - Pakistan: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख से आतंकवादी हमलों की घटनाओं के मुद्दों पर बात की

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 07:16 PM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 07:16 PM IST

America – Pakistan: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मंगलवार को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर से फोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों देशों के बीच आतंकवादी हमलों में वृद्धि के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। रक्षा मंत्री ऑस्टिन और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के बीच पारस्परिक हित के मुद्दों और हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा हुई, जिसमें दोनों देशों के सुरक्षा प्रशासन के मामलों को लेकर वार्ता की। गौरतलब है कि यह इस साल में दोनों देशों के बीच दूसरा संपर्क था, जब अमेरिकी रक्षा मंत्री ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को सेना के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई देने के लिए फोन किया था।

America – Pakistan: पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’, ने इस संबंध में अब तक कोई बयान नहीं जारी किया है, और अमेरिका और पाकिस्तान ने इस चर्चा के विवरण को साझा नहीं किया है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा पाकिस्तान सरकार के साथ अपना संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद, पाकिस्तान में विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि हुई है।

read more: इन फूड्स के साथ बनाएं अपनी नवरात्री को और हेल्दी

read more: Vivo V26 Series Full Specification: मार्केट में धमाल मचाने आ गई वीवो की V29 सीरीज़, किफायती दामों में मिल रहे ये शानदार फीचर्स

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें