School bus crashes
Hollywood actress Jane Fonda suffering from cancer: लॉस एंजिलिस, 3 सितंबर (एपी) हॉलीवुड अभिनेत्री जेन फोंडा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वह कैंसर से पीड़ित हैं।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में 84 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, “मेरे प्यारे मित्रों, मैं कुछ व्यक्तिगत बातें साझा करना चाहती हूं। मुझे नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा रोग हो गया है और मैंने कीमोथेरेपी लेनी शुरू दी है।”
read more: Singrauli PWD Office Seal: कर्मचारियों की राशि न देने पर High Court के आदेश पर दफ्तर सील
उन्होंने आगे लिखा, “मैं खुशकिस्मत हूं, क्योंकि यह एक ऐसा कैंसर है, जिसका इलाज संभव है।” फोंडा ने कहा कि उन्होंने बीमा कराया है और डॉक्टरों की राय ले रही हैं।
अभिनेत्री ने कहा, “अमेरिका में लगभग हर परिवार को एक पड़ाव पर कैंसर से जूझना पड़ता है और सभी को वैसी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल नहीं होतीं, जैसी मुझे मिल रही हैं। यह अच्छी बात नहीं है।”
read more: छत्तीसगढ़ के अस्तित्व में शामिल होगा 31वां जिला, सीएम बघेल करेंगे शुभारंभ, मिलेंगी ये मूलभूत सुविधाएं
Hollywood actress Jane Fonda suffering from cancer: फोंडा ने बताया कि उनकी छह महीने तक चलने वाली कीमोथेरेपी शुरू हो गई है। फोंडा को पहले भी कैंसर हो चुका है, लेकिन वह इस बीमारी को मात देने में सफल रही थीं।