अमेरिकी संगीतज्ञ ब्रायन विल्सन का निधन

अमेरिकी संगीतज्ञ ब्रायन विल्सन का निधन

अमेरिकी संगीतज्ञ ब्रायन विल्सन का निधन
Modified Date: June 11, 2025 / 10:53 pm IST
Published Date: June 11, 2025 10:53 pm IST

लॉस एंजिलिस, 11 जून (एपी) ‘द बीच बॉयज’ रॉक बैंड के सह-संस्थापक, ‘गुड वाइब्रेशंस’, ‘कैलिफोर्निया गर्ल्स’ एवं अन्य लोकप्रिय गानों के रचयिता और दुनिया के सबसे प्रभावशाली रिकॉर्डिंग कलाकारों में से एक माने जाने वाले अमेरिकी संगीतकार ब्रायन विल्सन का निधन हो गया। वह 82 साल के थे।

विल्सन के परिवार ने उनकी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी मौत की खबर बुधवार को साझा की।

‘बॉयज बैंड’ में शामिल तीन भाइयों में सबसे बड़े ब्रायन बास बजाते थे, जबकि कार्ल लीड गिटार और डेनिस ड्रम बजाते थे। विल्सन के दोनों भाइयों का पहले की निधन हो चुका था।

 ⁠

कैलिफोर्निया का स्थानीय बैंड ‘बीच बॉयज’ 1960 के दशक में राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हुआ था।

एपी

सिम्मी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में