एम्सटर्डम में प्रस्तुति के दौरान मंच पर गिरे अमेरिकी संगीतकार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन

एम्सटर्डम में प्रस्तुति के दौरान मंच पर गिरे अमेरिकी संगीतकार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन

एम्सटर्डम में प्रस्तुति के दौरान मंच पर गिरे अमेरिकी संगीतकार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन
Modified Date: May 31, 2023 / 05:34 pm IST
Published Date: May 31, 2023 5:34 pm IST

लॉस एंजिलिस, 31 मई (भाषा) अमेरिकी गायक-संगीतकार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान गिर गये।

स्प्रिंगस्टीन (73) सप्ताहांत में जोहान क्रूइफ एरिना में प्रस्तुति के दौरान सीढ़ी पर चढ़ते समय फिसल गए।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार स्प्रिंगस्टीन कार्यक्रम के दौरान 2020 में आये अपने गीत “घोस्ट्स” पर प्रस्तुति देने वाले थे।

 ⁠

गिटार अपनी गर्दन में लटकाए स्प्रिंगस्टीन के गिरते ही उनके साथी उनकी मदद के लिए दौड़े। गायक को कोई चोट नहीं आई और वह जल्द ही खड़े हो गये।

भाषा जोहेब

देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में