सऊदी अरब के दूतावास से निकासी की मंजूरी मिलने के बाद एक भारतीय स्वदेश लौटा
सऊदी अरब के दूतावास से निकासी की मंजूरी मिलने के बाद एक भारतीय स्वदेश लौटा
दुबई, 23 अगस्त (भाषा) सऊदी अरब के रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को बताया कि उसने एक भारतीय नागरिक के लिए देश (सऊदी अरब) से निकासी अनुमति दिलाने में हस्तक्षेप किया। उस व्यक्ति पर भारी वित्तीय बोझ था, जिसकी वजह से वह भारत लौट नहीं पा रहा था।
भारतीय दूतावास ने कहा कि शावेज हामिद एक दुर्घटना के बाद चार महीने तक सऊदी अरब के अस्पताल में भर्ती रहे और ‘‘आज भारत लौट रहे हैं।’’
दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारी बकाया राशि के कारण उसके देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन दूतावास के हस्तक्षेप से ज़्यादातर बकाया माफ कर दिए गए। साथ ही, हमने उसकी सरकारी जुर्माने की राशि का भुगतान कराने में भी मदद की।’’
इसमें कहा गया, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शावेज हामिद, जो एक दुर्घटना के बाद चार महीने तक सऊदी अरब के अस्पताल में भर्ती रहे थे, आज अपने परिवार से मिलने के लिए भारत लौट रहे हैं। ’’
भाषा प्रीति शफीक
शफीक

Facebook



