बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री हसीना व उनके सहयोगियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज
बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री हसीना व उनके सहयोगियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज
ढाका, 22 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में हाल ही में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में एक फेरीवाले की हत्या के संबंध में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 46 अन्य के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया।
इस नए मामले के साथ ही उनके पद से हटने के बाद उनके खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या 45 हो गई है।
सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, अदालत के आदेश के बाद अशुलिया पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
खबर में कहा गया कि पीड़ित शॉन के रिश्तेदार मोहम्मद मोजिबुल हुसैन ने ढाका की वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट राबेया सुल्ताना की अदालत में शिकायत दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि अदालत ने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के बाद अशुलिया पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी को मामले को प्राथमिकी के रूप में स्वीकार करने को कहा।
मामले के दस्तावेज के अनुसार, शॉन चार जुलाई को भेदभाव विरोधी प्रदर्शन में शामिल हुआ था, जिस दौरान उसे गोली मार दी गई और उसी दिन उसकी मृत्यु हो गई।
इस मामले के साथ, हसीना पर अब 45 मामले दर्ज हो गए हैं, जिनमें 28 हत्या के, चार मानवता विरोधी अपराध और नरसंहार के तथा एक अपहरण का मामला शामिल है। इसके अलावा, उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में सात अन्य मामले भी दर्ज हैं।
हसीना छात्रों के अभूतपूर्व सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अपने पद से इस्तीफा देकर पांच अगस्त को भारत चली गयी थीं।
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हुई हिंसा की घटनाओं में 230 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और सरकारी नौकरियों में कोटा के खिलाफ छात्रों के आंदोलन के दौरान कुल मौतों का आंकड़ा 600 पर पहुंच गया था।
भाषा प्रशांत पवनेश
पवनेश

Facebook



