यमन में हूती विरोधी बलों ने आपातकाल की घोषणा की

यमन में हूती विरोधी बलों ने आपातकाल की घोषणा की

यमन में हूती विरोधी बलों ने आपातकाल की घोषणा की
Modified Date: December 30, 2025 / 12:03 pm IST
Published Date: December 30, 2025 12:03 pm IST

दुबई, 30 दिसंबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से यमन में अलगाववादियों के लिए भेजी गई हथियारों की खेप को निशाना बनाकर सऊदी अरब द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद यमन में हूती-विरोधी बलों ने मंगलवार को आपातकाल की घोषणा कर दी।

इन बलों ने अपने नियंत्रण वाले इलाकों में सभी सीमा चौकियों को 72 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की। साथ ही, हवाई अड्डों और बंदरगाहों में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है, केवल उन लोगों पर प्रतिबंध नहीं है जिन्हें सऊदी अरब ने अनुमति दी है।

सऊदी अरब ने मंगलवार को बताया कि उसने यमन के बंदरगाह शहर मुकाला पर अलगाववादी संगठन ‘सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल’ (एसटीसी) के लिए यूएई से आई हथियारों की खेप को निशाना बनाकर बमबारी की। एसटीसी को यूएई का समर्थन प्राप्त है। इस मामले में यूएई ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

 ⁠

एपी सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में