कराची में फिल्म के सेट पर हथियारबंद भीड़ ने किया हमला

कराची में फिल्म के सेट पर हथियारबंद भीड़ ने किया हमला

कराची में फिल्म के सेट पर हथियारबंद भीड़ ने किया हमला
Modified Date: February 7, 2023 / 11:02 pm IST
Published Date: February 7, 2023 11:02 pm IST

कराची, सात फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के कराची शहर में एक धारावाहिक की शूटिंग कर रहे सदस्यों पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया।

मनोरंजन उद्योग और कलाकारों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की। यह घटना कराची की घनी आबादी वाली पीआईबी कॉलोनी में जमशेद क्वाटर्स इलाके में सोमवार को हुई।

जाने-माने फिल्म निर्माता नबील कुरेशी ने बताया कि 50 से 60 हथियारबंद लोगों की भीड़ एक मकान में घुसी जिसे क्रू सदस्यों ने किराये पर लिया था। उन्होंने गालीगलौज की और वहां मौजूद लोगों से हाथापायी की।

 ⁠

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पूर्व, जुबैर नजीर शेख ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार की खबर के मुताबिक, भीड़ में मौजूद लोग इलाके के निवासी थे जो अपने इलाके में शूटिंग होने देना नहीं चाहते थे।

भाषा गोला रंजन

रंजन


लेखक के बारे में