हिंदुओं द्वारा ‘महाअष्टमी’, ‘बसंती पूजा’ मनाने के मद्देनजर सेना ने बांग्लादेश में सुरक्षा चौकसी बढ़ाई
हिंदुओं द्वारा ‘महाअष्टमी’, ‘बसंती पूजा’ मनाने के मद्देनजर सेना ने बांग्लादेश में सुरक्षा चौकसी बढ़ाई
ढाका, छह अप्रैल (भाषा) बांग्लादेश की सेना ने हजारों हिंदुओं द्वारा ‘‘महाअष्टमी’’, ‘‘बसंती पूजा’’ मनाए जाने और पवित्र स्नान करने के मद्देनजर देश भर में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी है। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।
बांग्लादेशी सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘देश के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों की संख्या में सनातन (हिंदू) शांति के साथ त्योहार मना रहे हैं।’’
बयान में कहा गया कि सैनिक पूजा पंडालों, घाटों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं, जिनमें ढाका का बाहरी इलाका लंगोलबांध भी शामिल है। यहां बांग्लादेश और विदेश से आए हजारों लोगों ने पवित्र स्नान किया।
इसमें कहा गया कि सैकड़ों लोगों ने उत्तर-पश्चिमी लालमोनिरहाट में ब्रह्मपुत्र नदी में भी पवित्र डुबकी लगाई।
बयान में कहा गया, ‘‘सैनिक पूजा स्थलों और संबंधित क्षेत्रों में निरंतर गश्त कर रहे हैं और निरीक्षण गतिविधियों के माध्यम से सतर्कता बना रखी है। वे यातायात प्रबंधन, नियंत्रण और जांच चौकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं की मदद भी कर रहे हैं।’’
इसमें कहा गया कि सेना ने बांग्लादेश भर में हिंदू समुदाय के नेताओं और पूजा-पाठ का आयोजन करने वाले लोगों के साथ बैठक की और उन्हें त्योहार के दौरान सुरक्षा देना का आश्वासन भी दिया।
बयान में कहा गया, ‘‘धार्मिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के उज्ज्वल प्रतीक के रूप में बांग्लादेश सेना धार्मिक त्योहारों के सुचारू आयोजन के लिए सुरक्षा बढ़ा रही है…।’’
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत

Facebook



