Sri Lanka Weather Today: तूफ़ान नही ये ‘कायामत’ है!.. कुछ ही घंटो में 123 लोगों ने गंवाई जान, 130 की नहीं मिल रही कोई खोज-खबर..

Sri Lanka Weather Today: सरकार ने देश भर में बचाव और राहत कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सशस्त्र बलों को तैनात किया है, और फंसे हुए निवासियों को निकालने के लिए सैन्य हेलीकॉप्टरों और नौकाओं का उपयोग किया जा रहा है। डीएमसी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि बाढ़ का स्तर 2016 से भी अधिक खराब होगा।

Sri Lanka Weather Today: तूफ़ान नही ये ‘कायामत’ है!.. कुछ ही घंटो में 123 लोगों ने गंवाई जान, 130 की नहीं मिल रही कोई खोज-खबर..

Sri Lanka Weather Today || Image- Andrew Fidel Fernando twitter

Modified Date: November 29, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: November 29, 2025 1:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चक्रवात से 123 मौतें, 130 लापता
  • केलानी नदी उफान पर, सैकड़ों विस्थापित
  • भारत ने भेजी राहत सामग्री

Sri Lanka Weather Today: कोलम्बो: श्रीलंका और भारत के दक्षिण राज्यों में चक्रवाती तूफ़ान ‘दितवाह’ ने जमकर तबाही मचाई है। आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि चक्रवात दित्वा के कारण हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ से श्रीलंका में अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 130 अन्य लोग अभी भी लापता हैं।

Sri Lanka Cyclone Ditwah Death Toll: पूरे द्वीप में रिकॉर्ड बारिश दर्ज

आपदा प्रबंधन विभाग के महानिदेशक संपत कोटुवेगोडा ने कहा कि राहत कार्य जारी है और सप्ताह भर चली भारी बारिश में 43,995 लोगों के घर तबाह हो जाने के बाद उन्हें सरकारी कल्याण केंद्रों में पहुंचाया गया है। कोटुवेगोडा ने कोलंबो में संवाददाताओं से कहा, “सशस्त्र बलों की मदद से राहत अभियान जारी है।” उन्होंने यह भी बताया कि, खराब मौसम का असर का सोमवार से ही महसूस किया जा रहा है, हालांकि चक्रवात बुधवार को ही आ गया था, जिससे पूरे द्वीप में रिकॉर्ड बारिश हुई।

इस तूफ़ान की वजह से हुई बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति शनिवार को और खराब हो गई, जिसके कारण अधिकारियों ने केलानी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को स्थान खाली करने के आदेश जारी किया। यह नदी कोलंबो से हिंद महासागर की तरफ बहती है। डीएमसी ने बताया कि केलानी नदी शुक्रवार शाम को उफान पर आ गई, जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अस्थायी आश्रयों में जाना पड़ा।

 ⁠

Sri Lanka Flood Rescue Operations News: भारत ने बढ़ाये मदद के हाथ

Sri Lanka Weather Today: राजधानी सहित देश के अधिकांश भागों में बारिश थम गई थी, लेकिन द्वीप के उत्तरी भागों में चक्रवात दित्वा के प्रभाव के कारण बारिश अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि भारत ने शनिवार को तड़के ही पीड़ितों के लिए एक विमान से रसद सामग्री भेजी थी।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में हुई जनहानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की तथा कहा कि नई दिल्ली और अधिक सहायता भेजने के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, “स्थिति विकसित होने पर हम और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।”

Sri Lanka Weather Disaster Today: बचाव के लिए सैन्य हेलीकॉप्टरों का उपयोग

Sri Lanka Weather Today: सरकार ने देश भर में बचाव और राहत कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सशस्त्र बलों को तैनात किया है, और फंसे हुए निवासियों को निकालने के लिए सैन्य हेलीकॉप्टरों और नौकाओं का उपयोग किया जा रहा है। डीएमसी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि बाढ़ का स्तर 2016 से भी अधिक खराब होगा। तब आये तूफ़ान की वजह से देश भर में 71 लोग मारे गए थे। मौजूदा सदी की शुरुआत के बाद से श्रीलंका में सबसे भयंकर बाढ़ जून 2003 में आई थी, जिसमें 254 लोग मारे गए थे।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown