गाजा के एक अपार्टमेंट पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 15 लोग मारे गये

गाजा के एक अपार्टमेंट पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 15 लोग मारे गये

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 05:27 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 05:27 PM IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), नौ अप्रैल (एपी) इजराइली विमानों ने बुधवार को युद्धग्रस्त उत्तरी गाजा में एक रिहायशी इमारत पर हमला किया, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बुरी तरह तबाह हो चुके फलस्तीन में फिर से शुरू हुई लड़ाई में नरमी का कोई संकेत नजर नहीं आ रहा है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जान गंवाने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं।

उसने कहा कि गाजा शहर के शिजैय्याह इलाके में चार मंजिला इमारत पर इजराइली हवाई हमले हुए जिसमें कम से कम 40 लोग घायल भी हुए हैं।

उसने कहा कि बचाव दल मलबे के नीचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमास के एक वरिष्ठ उग्रवादी को मारा है, जिसका शिजेय्याह से होने वाले हमलों में हाथ था।

उसने उसका नाम नहीं बताया और न ही कोई और विवरण दिया।

इजराइल नागरिकों की मौतों का ठीकरा उग्रवादी संगठन पर फोड़ता है ।

बंधकों को रिहा करने के लिए हमास पर दबाव बढ़ाते हुए, इजराइल ने गाजा के कुछ हिस्सों में व्यापक निकासी आदेश जारी किए हैं, जिनमें शिजेय्याह भी शामिल है।

एपी

राजकुमार मनीषा

मनीषा