गाजा में पिछली रात इजराइली हवाई हमले में कम से कम 17 लोग मारे गये |

गाजा में पिछली रात इजराइली हवाई हमले में कम से कम 17 लोग मारे गये

गाजा में पिछली रात इजराइली हवाई हमले में कम से कम 17 लोग मारे गये

:   Modified Date:  August 14, 2024 / 03:48 PM IST, Published Date : August 14, 2024/3:48 pm IST

यरूशलम, 14 अगस्त (एपी) गाजा पट्टी पर पिछली रात और बुधवार को इजराइली हवाई हमले में पांच बच्चों एवं उनके माता-पिता समेत कम से कम 17 लोग मारे गये। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये हमले ऐसे वक्त हुए हैं जब 10 माह से जारी लड़ाई में संघर्षविराम पर पहुंचने के लिए नयी वार्ता शुरू हो रही है। अमेरिका, कतर और मिस्र को कोई समझौता हो जाने की आस है लेकिन महीनों से अप्रत्यक्ष वार्ता के बाद भी संबंधित पक्षों के बीच कई मुद्दों पर फासला बना हुआ है।

मंगलवार देर रात एक हमला मध्य गाजा के नुसीरत शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुआ। समीप के अल-अक्स मारटियर्स अस्पताल के अनुसार इस हमले में दो से 11 साल तक की उम्र के पांच बच्चों और उनके माता-पिता की मौत हो गयी।

एपी के एक संवाददाता के अनुसार, इन शवों के चिथड़े-चिथड़े हो गये और दो साल के बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया।

अस्पताल के अनुसार, माघाजी शरणार्थी शिविर में बुधवार को तड़के हुए एक हमले में चार लोगों की जान चली गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।

स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवा के अनुसार, दक्षिणी खान युनूस शहर में चार लोगों के शव मिले हैं । मंगलवार देर शाम हमले में उनकी मौत हुई।

आपात सेवा का कहना है कि बीत लाहिया शहर में भी इजराइली हमले में दो लोगों की मौत हो गयी एवं पांच अन्य घायल हो गये।

एपी राजकुमार मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)