पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्वात नदी में एक ही परिवार के 18 लोग डूबे, सात शव बरामद

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्वात नदी में एक ही परिवार के 18 लोग डूबे, सात शव बरामद

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्वात नदी में एक ही परिवार के 18 लोग डूबे, सात शव बरामद
Modified Date: June 27, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: June 27, 2025 4:58 pm IST

पेशावर, 27 जून (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की स्वात नदी में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ में एक ही परिवार के कम से कम 18 लोग डूब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मियों ने सात लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में ‘रेस्क्यू -1122’ के महानिदेशक शाह फहाद के हवाले से कहा गया, ‘‘पांच अलग-अलग स्थानों पर बचाव अभियान जारी है और ‘रेस्क्यू 1122’ के 80 कर्मी अभियान में शामिल हैं।’’

 ⁠

शुरूआती जानकारी के अनुसार, यह परिवार इस क्षेत्र में घूमने आए पर्यटकों के समूह का हिस्सा था और भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से उसमें फंस गया था।

स्वात नदी यहां पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी क्षेत्र में बहती है।

अधिकारियों ने बताया कि स्वात जिले में अचानक आई बाढ़ के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और अनके लोग फंस गए हैं।

भाष यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में