पाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत

पाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत

पाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत
Modified Date: June 8, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: June 8, 2025 8:55 pm IST

पेशावर, आठ जून (भाषा) ईद-उल-अज़हा के पहले दिन पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं, प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच झड़पों और डूबने की घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। सरकारी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

बचाव प्राधिकारियों की एक रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में एक कार खाई में गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

खबरों के अनुसार, इसी प्रांत के हरिपुर की तरबेला झील में तैरते समय चार बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया और एक शव बरामद किया, जबकि चौथे बच्चे की तलाश जारी है।

 ⁠

पंजाब प्रांत के लय्याह जिले में एक बस पलट गई, जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।

ननकाना साहिब में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। झेलम में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

खबरों के अनुसार, सिंध प्रांत में सुक्कुर जिले के जंगरो इलाके में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई।

इस बीच, घोटकी में एक ट्रक पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

डहारकी बाईपास पर एक अन्य घटना में एक महिला की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी।

इसके अलावा, नौशहरो फिरोज में सांगी माइनर नहर से एक बोरा बरामद किया गया, जिसमें एक शव था। अधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में