पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश से 19 लोगों की मौत, छह घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश से 19 लोगों की मौत, छह घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश से 19 लोगों की मौत, छह घायल
Modified Date: June 28, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: June 28, 2025 8:30 pm IST

पेशावर, 28 जून (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश के कारण पिछले 48 घंटों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के अनुसार, स्वात, ऐबटाबाद, चारसद्दा, मलकंद, शांगला, लोअर दीर ​​और तोरघर जिलों में छह पुरुषों, पांच महिलाओं और आठ बच्चों की मौत हो गयी।

स्वात सबसे अधिक प्रभावित जिला रहा, जहां 13 लोगों की मौत हुई तथा छह घायल हुए।

 ⁠

पीडीएमए अधिकारियों ने बताया कि घायलों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।

वर्षाजनित घटनाओं में कुल 56 घर भी क्षतिग्रस्त हो गये।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में