अमेरिका में कम से कम 20 वाहनों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत

अमेरिका में कम से कम 20 वाहनों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत

अमेरिका में कम से कम 20 वाहनों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: July 16, 2022 8:20 am IST

हार्डिन (अमेरिका), 16 जुलाई (एपी) अमेरिका में मोंटाना राज्य के इंटरस्टेट 90 पर शुक्रवार शाम को कम से कम 20 वाहनों के आपस में टकरा जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

प्राधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।

गर्वनर ग्रेग गियाफोर्ते ने ट्वीट किया, ‘‘मैं हार्डिन के समीप बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबरों से बहुत दुखी हूं। कृपया मेरे साथ पीड़ितों और उनके प्रियजनों के लिए दुआ कीजिए। हम प्रथम बचावकर्ताओं की उनकी सेवा के लिए आभारी हैं।’

 ⁠

समाचार चैनल ‘केटीवीए’ की खबरों के अनुसार, यह हादसा हार्डिन से पांच किलोमीटर दूर पश्चिम में हुआ।

मोंटाना राजमार्ग गश्ती दल के सर्जेंट जे नेल्सन ने ‘एमटीएन’ न्यूज को बताया कि घटना की सूचना शाम करीब साढ़े चार बजे मिली और प्रथम बचावकर्ता 90 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचे।

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में