गाजा मे हुए इजराइली हमलों में कम से कम 23 लोगों की मौत
गाजा मे हुए इजराइली हमलों में कम से कम 23 लोगों की मौत
दीर अल-बलाह (गाजा), 23 मई (एपी) गाजा में बीती रात इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई।
नासिर, अल-अक्सा और अल-अहली अस्पतालों के अनुसार दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए हमलों में कम से कम 10, दीर अल-बलाह में चार और जबालिया शरणार्थी शिविर में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव इन अस्पतालों में लाए गए थे।
इजराइल अपने हालिया हमले के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से बढ़ती आलोचना का सामना कर रहा है। उस पर भयावह मानवीय संकट के बीच गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इजराइल ने लगभग तीन महीने से गाजा में नाकेबंदी कर रखी है।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि गाजा के 20 लाख निवासियों में से कई पर अकाल का खतरा मंडरा रहा है। यहां तक कि इजराइल के कट्टर समर्थक अमेरिका ने भी अकाल के संकट पर चिंता जताई है।
एपी जोहेब सुरेश
सुरेश

Facebook



