दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), तीन अगस्त (एपी) गाजा पट्टी में रविवार को खाने की तलाश में एक राशन वितरण स्थल पर जुटे फलस्तीनियों पर इजराइल के सैनिकों ने गोलियां बरसा दीं जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।
भीड़ के साथ के राशन वितरण स्थल पर गए यूसुफ आबेद ने बताया कि लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गईं। उन्होंने बताया कि उनके आसपास खून से लथपथ तीन लोग जमीन पर पड़े थे।
उन्होंने कहा, ‘‘भीषण गोलीबारी की वजह से मैं उनकी मदद नहीं कर सका।’’
दक्षिणी गाजा के नासेर अस्पताल के प्रबंधन ने बताया कि उन्हें कई राशन वितरण स्थलों के पास से शव बरामद हुए हैं जिनमें आठ शव तैना इलाके से मिले।
इसने बताया कि एक शव शाकूश से बरामद किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने यह भी बताया कि मोराग कॉरिडोर के पास भी इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई। ये लोग इजराइल की सीमा से गाजा में आने वाले ट्रकों का इंतजार कर रहे थे।
इसने बताया कि कम से कम 23 लोगों की मौत की सूचना है।
एपी खारी प्रशांत
प्रशांत