इटली के तट के निकट प्रवासियों की नाव पलटी, 26 लोगों की मौत: तटरक्षक

इटली के तट के निकट प्रवासियों की नाव पलटी, 26 लोगों की मौत: तटरक्षक

इटली के तट के निकट प्रवासियों की नाव पलटी, 26 लोगों की मौत: तटरक्षक
Modified Date: August 13, 2025 / 11:33 pm IST
Published Date: August 13, 2025 10:40 pm IST

रोम, 13 अगस्त (एपी) इटली के लैम्पेदुसा द्वीप के पास लगभग 100 प्रवासियों को ले जा रही एक नाव बुधवार को पलट गई, जिससे कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए। इतालवी तटरक्षक और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने यह जानकारी दी।

इटली में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के प्रवक्ता फिलिपो उंगारो ने बताया कि 60 बचे लोगों को लैम्पेदुसा के एक केंद्र में लाया गया है। बचे हुए लोगों के अनुसार, जब नाव लीबिया से रवाना हुई थी, तब उसमें 92 से 97 प्रवासी सवार थे।

अधिकारी अब भी बचे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं।

 ⁠

तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि मृतकों की संख्या 26 है, लेकिन यह अब भी “अनंतिम है और इसे अद्यतन किया जा रहा है”।

अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के प्रवक्ता फ्लेवियो डि गियाकोमो ने जीवित बचे लोगों के बयानों के आधार पर बताया कि लगभग 95 प्रवासी दो नावों में सवार होकर लीबिया से चले थे। उन्होंने बताया कि जब दोनों में से एक नाव में पानी भरने लगा तो सभी यात्रियों को दूसरी नाव में स्थानांतरित कर दिया गया जो फाइबर ग्लास से बनी थी और वह अधिक भार के कारण पलट गई।

एपी

प्रशांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।