इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए
इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए
देर अल-बला (गाजा पट्टी), दो जनवरी (एपी) हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमलों में बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए।
मुवासी नामक समुद्र तटीय मानवीय क्षेत्र में हमले के बाद गाजा शहर से विस्थापित हुए जियाद अबू जबल ने कहा, ‘हर कोई ठंड से बचने के लिए अपने टेंट में शरण ले रहा था और अचानक हमने पाया कि दुनिया उलटी हो रही है। क्यों और किस लिए?’
वहां सुबह-सुबह हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए।
एपी
शुभम राजकुमार
राजकुमार

Facebook



