ग्वाटेमाला की जेल में झड़प, कम से कम छह कैदियों की मौत

ग्वाटेमाला की जेल में झड़प, कम से कम छह कैदियों की मौत

ग्वाटेमाला की जेल में झड़प, कम से कम छह कैदियों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: May 20, 2021 3:37 am IST

ग्वाटेमाला सिटी, 20 मई (एपी) पश्चिम ग्वाटेमाला के एक कारागार में कैदियों के बीच संघर्ष में कम से कम छह कैदियों की जान चली गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार को क्वेतजालटेनानगो प्रांत की जेल में हुई जहां 2,250 कैदी बंद थे।

घटनास्थल की तस्वीरों में अनेक शव नजर आ रहे हैं।

 ⁠

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अधिकारी जेल पर नियंत्रण कर पाए हैं या नहीं।

ग्वाटेमाला की भीड़भाड़ वाली जेलों में झड़प की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

एपी

मानसी गोला

गोला


लेखक के बारे में