गाजा अस्पताल पर हमला हमास के कैमरे को निशाना बनाने के मकसद से किया गया था: इज़राइली सेना
गाजा अस्पताल पर हमला हमास के कैमरे को निशाना बनाने के मकसद से किया गया था: इज़राइली सेना
यरुशलम, 26 अगस्त (एपी) इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि गाजा के एक अस्पताल में उसने हमास के निगरानी कैमरे और मौजूद संदिग्ध आतंकियों को निशाना बनाने के मकसद से हमला किया था।
इस हमले में पांच पत्रकारों समेत 20 लोग मारे गए थे।
सैन्य अधिकारियों का मानना था कि वहां हमास का निगरानी कैमरा लगा है और आतंकवादियों के तौर पर चिह्नित किए गए लोग वहां मौजूद हैं।
सेना ने हमले को लेकर अपनी प्रारंभिक जांच सिलसिले में यह बयान जारी किया।
सेना ने कहा कि दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर लगातार हमलों का आदेश इसलिए दिया गया क्योंकि सैनिकों का मानना था कि आतंकवादी कैमरे का इस्तेमाल इजराइली सेना पर नजर रखने के लिए कर रहे हैं।
इजराइल लंबे समय से मानता रहा है कि हमास और अन्य आतंकवादी समूह अस्पतालों में मौजूद हैं।
एपी यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



