भारतीय चैनल का पाकिस्तानी ब्यूरो चीफ अपहरण से बाल-बाल बचा
भारतीय चैनल का पाकिस्तानी ब्यूरो चीफ अपहरण से बाल-बाल बचा
इस्लामाबाद। एक भारतीय टीवी चैनल के पाकिस्तान ब्यूरो चीफ ताहा सिद्दिकी उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब उन्हें अगवा करने की कोशिश की जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ताहा सिद्दिकी कार से एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी उसे कैब कार से बाहर खींचने की कोशिश की गई। आज सुबह 8.20 बजे की ये घटना है, हमलावर 10 से 12 तक की संख्या में थे, जिन्होंने पत्रकार की कार को ओवरटेक करके रोका, उनके साथ मारपीट की और फिर कैब से बाहर खींचकर अपनी कार की ओर घसीटने का प्रयास किया। ताहा सिद्दिकी ने इसका विरोध किया और किसी तरह खुद के अपहरण की इस साज़िश को नाकाम करने में कामयाब रहे। ताहा ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वहां से बच निकलने के बाद वे पुलिस के पास हैं और सुरक्षित हैं।
This is Taha Siddiqui (@TahaSSiddiqui) using Cyrils a/c. I was on my way to airport today at 8:20am whn 10-12 armed men stopped my cab & forcibly tried to abduct me. I managed to escape. Safe and with police now. Looking for support in any way possible #StopEnforcedDisappearances
— cyril almeida (@cyalm) January 10, 2018
ताहा सिद्दिकी के अपहरण की कोशिश की खबर सामने आते ही पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने इसकी कड़ी निंदा की है। अलजजीरा के रिपोर्टर असद हाशिम ने ताहा की उनके खून लगे कपड़ों के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि पाकिस्तानी पत्रकार को मारा गया और धमकी दी गयी।
Taha Siddiqui, a Pakistani journalist, was beaten and threatened, and only escaped by running through oncoming traffic. pic.twitter.com/odsasHDa85
— Asad Hashim (@AsadHashim) January 10, 2018
जियो न्यूज़ के एडिटर हामिद मीर ने इस हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तानी पत्रकारों से अपील की है कि वो दमन के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें।
Journalist community must condemn the kidnapping attempt of @TahaSSiddiqui with full unity no compromise on harassment of media
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) January 10, 2018
आपको बता दें कि ताहा सिद्दिकी ने हाल ही में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मिलने गईं उनकी मां और पत्नी के साथ पाकिस्तानी पत्रकारों के रवैये की खुलकर आलोचना की थी। पाकिस्तान में कई पत्रकारों खासकर भारतीय न्यूज़ चैनलों या पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीयों को लेकर ख़बरें दिखाने या पाकिस्तान सरकार, ISI या आतंकवादी संगठनों के खिलाफ रिपोर्टिंग करने वाले मीडियाकर्मियों को अगवा करने की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। अब ताहा सिद्दिकी को अगवा करने की कोशिश के इस खुलासे से मीडिया बिरादरी में हड़कंप मचा हुआ है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



