PM Anthony Albanese marries: 62 की उम्र में दूल्हा बने इस देश के प्रधानमंत्री, 16 साल छोटी स्कूल टीचर से रचाई शादी, जानें पत्नी हेडन के बारे में

PM Anthony Albanese marries: 62 की उम्र में दूल्हा बने इस देश के प्रधानमंत्री, 16 साल छोटी स्कूल टीचर से रचाई शादी, जानें पत्नी हेडन के बारे में

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 06:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 06:05 PM IST

PM Anthony Albanese marries

HIGHLIGHTS
  • ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पद पर रहते हुए विवाह किया
  • विवाह समारोह में रसेल क्रो और कैबिनेट मंत्रियों समेत 60 मेहमान शामिल हुए
  • लेबर पार्टी को चिंता है कि शादी का चुनावी असर पड़ सकता है

मेलबर्न: PM Anthony Albanese marries ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने शनिवार को राजधानी केबनरा में अपने आधिकारिक आवास पर करीबी लोगों की मौजूदगी में अपनी संगिनी जोडी हेडन से विवाह कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की संघीय सरकार के 124 साल के इतिहास में वह ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान विवाह किया है।

PM Anthony Albanese marries विवाह समारोह में ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता रसेल क्रो और कई कैबिनेट मंत्रियों समेत करीब 60 मेहमान शामिल हुए। अल्बनीस और हेडन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने परिवार और करीबी दोस्तों के सामने, अपनी जिंदगी साथ बिताने का वादा करके बहुत खुश हैं।’’ अल्बनीस (62) का पहले तलाक हो चुका है। उनका एक वयस्क बेटा भी है। अल्बनीस ने पिछले साल ‘वेलेंटाइंस डे’ पर हेडन (46) के समक्ष प्यार का इजहार किया था।

अल्बनीस ने सिडनी रेडियो कार्यक्रम में बताया था कि वह कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को आमंत्रित करने के बारे में सोच रहे हैं, जिन्हें वह अपना करीबी दोस्त मानते हैं। हालांकि, आस्ट्रेलिया में सत्तारूढ़ लेबर पार्टी ने आशंका जताई कि देशवासियों के समक्ष आर्थिक समस्याओं के दौरान शान-शौकत से शादी करने पर अगले साल मई में होने वाले चुनाव में पार्टी की फिर से जीतने की संभावनाओं को नुकसान हो सकता है। वित्तीय क्षेत्र में काम करने वालीं हेडन की 2020 में व्यापारियों के रात्रिभोज के दौरान अल्बनीस से मुलाकात हुई थी।

जोडी हेडन कौन हैं?

बैंकस्टाउन में जन्मीं 46 साल हेडन की परवरिश NSW सेंट्रल कोस्ट में हुई है। उन्होंने सुपरएनुएशन सेक्टर में दो दशक तक बड़े फाइनेंस इंस्टीट्यूशन और इंडस्ट्री फंड्स में काम किया है। अल्बनीज से 16 साल छोटी हेडन स्कूल टीचर की बेटी हैं और खुद सुपरएनुएशन इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा चुकी है।

इन्हें भी पढ़े:-

Couple Romance in Railway Track: मालगा​ड़ी के नीचे पटरी पर रोमांस कर रहे थे युवक-युवती, अचानक चलने लगी ट्रेन, वायरल हो रहा वीडियो

UP News: विचाराधीन कैदी ने जेल में कर दिया खौफनाक कांड, देखकर अधिकारी भी रह गई दंग, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप 

एंथनी अल्बनीस ने विवाह कब और कहाँ किया?

शनिवार को राजधानी केबनरा में अपने आधिकारिक आवास पर।

विवाह समारोह में कौन-कौन शामिल हुए?

ऑस्कर विजेता अभिनेता रसेल क्रो, कैबिनेट मंत्री और करीब 60 मेहमान।

अल्बनीस और जोडी हेडन की मुलाकात कब हुई थी?

2020 में व्यापारियों के रात्रिभोज के दौरान।