ऑस्ट्रेलिया की जनता ने विभाजन के बजाय एकता को चुना: प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

ऑस्ट्रेलिया की जनता ने विभाजन के बजाय एकता को चुना: प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

ऑस्ट्रेलिया की जनता ने विभाजन के बजाय एकता को चुना: प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
Modified Date: May 4, 2025 / 11:29 am IST
Published Date: May 4, 2025 11:29 am IST

मेलबर्न, चार मई (एपी) ऑस्ट्रेलिया के फिर से प्रधानमंत्री चुने गए एंथनी अल्बनीज ने रविवार को सिडनी के एक कैफे में लोगों से बधाई प्राप्त करने के बाद कहा कि देश के लोगों ने विभाजन के बजाय एकता को चुना है।

शनिवार को हुए चुनाव में अल्बनीज की लेबर पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की।

अल्बनीज ने सिडनी के लीचार्ट स्थित एक व्यस्त कैफे में संवाददाताओं से कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई जनता ने विभाजन के बजाय एकता को चुना।’

 ⁠

उन्होंने और उनकी मंगेतर जोडी हेडन ने अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ कैफे में कॉफी का आनंद लिया।

अल्बनीज ने कहा, ‘हम अपने दूसरे कार्यकाल में भी पहले कार्यकाल की तरह अनुशासित एवं व्यवस्थित तरीके से सरकार चलाएंगे।’

उन्होंने बताया कि बचपन में वह अपनी मां मैरिएन अल्बनीज के साथ इस कैफे में अक्सर आते थे।

एपी योगेश सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में